फर्रुखाबाद। सात माह पूर्व 25.89 करोड़ की लागत से निर्मित ओवर ब्रिज, जिसका उद्घाटन हाल ही में हुआ था, मूसलाधार बारिश के बाद क्षतिग्रस्त हो गया। पुल पर डाली गई हार्ड मिक्स सडक़ उखड़ गई है, जिससे करीब 3 इंच नीचे की मिट्टी स्पष्ट दिखने लगी है। इस क्षति ने सेतु निगम द्वारा निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह ओवर ब्रिज फतेहगढ़ के भोलेपुर रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित है, जहां से प्रतिदिन करीब 10 हजार यात्री आवागमन करते हैं। पुल के संपर्क मार्ग की दीवारों से भी मिट्टी बहने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने सेतु निगम की लापरवाही और निर्माण में कमी की कड़ी आलोचना की है। भारी बारिश ने पुल की गुणवत्ता की पोल खोल दी है, और अब आवागमन में रुकावट की संभावना बढ़ गई है। प्रशासन और संबंधित विभाग से इस समस्या के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।