14.7 C
Lucknow
Tuesday, January 27, 2026

आकाशीय बिजली से 6 लोगों की मौत, सीएम ने किया 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Must read

नवादा। बिहार के नवादा जिले में बुधवार को बिजली (Lightning) गिरने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, ये घटनाएं औरेया, पकरीबरावां, कादिरगंज और रोह थाना क्षेत्रों में हुई हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने की इस घटना में हुई 6 मौतों पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

CM नीतीश ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की भी अपील की और खराब मौसम में घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

बता दें कि एक अगस्त से अब तक राज्य के अलग-अलग जिलों में बिजली (Lightning) गिरने से 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article