धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, सौंदर्यीकरण से बढ़ेगा श्रद्धालुओं का आकर्षण
लखनऊ/झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में झांसी जनपद के ऐतिहासिक श्री श्री 1008 राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna) एवं मनकामेश्वर मंदिर (Mankameshwar temple) के पर्यटन विकास (development) हेतु 57.95 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस संबंध में जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि झांसी वीरांगनाओं की भूमि होने के साथ-साथ धार्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। टौरिया नरसिंह राव क्षेत्र में स्थित ये दोनों मंदिर न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं बल्कि बाहरी पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।
मंत्री ने यह भी बताया कि झांसी में हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, विशेषकर जन्माष्टमी जैसे पर्वों के दौरान यहां बड़ी भीड़ उमड़ती है। बेहतर कनेक्टिविटी के चलते रेल और सड़क मार्ग से इन स्थलों तक पहुंच आसान है, जिससे धार्मिक पर्यटन को और बल मिलेगा।
प्रेम और आस्था के प्रतीक हैं ये मंदिर:
श्री श्री 1008 राधा कृष्ण मंदिर प्रेम की प्रतिमूर्ति के रूप में जाना जाता है, वहीं मनकामेश्वर मंदिर आस्था का केंद्र है, जहाँ श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं।
मंत्री जयवीर सिंह ने विश्वास जताया कि इस विकास कार्य से न केवल धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि और रोजगार सृजन को भी बल मिलेगा।