कृषकों से सही मात्रा में उर्वरक उपयोग करने की अपील
बाराबंकी: जिले में किसानों को यूरिया की आपूर्ति को लेकर एक बड़ी राहत की खबर है। आरसीएफ कंपनी से 563.36 मीट्रिक टन यूरिया (MT urea) मंगलवार को प्राप्त हुआ, जिसमें से 225 मी.टन सहकारी समितियों को और शेष निजी विक्रेताओं को उनके निर्धारित कोटे के अनुसार भेजा गया है। वर्तमान में जिले में कुल 12,500 मी.टन यूरिया उपलब्ध है।
विक्रेता पर अधिक दाम वसूली का मामला दर्ज
जिलाधिकारी के निर्देश पर रामसनेहीघाट क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं की जांच में पाया गया कि मेसर्स अवस्थी खाद भंडार, दरियाबाद ने किसानों से 280 से 290 रुपये प्रति बोरी की दर से यूरिया बेचा, जबकि यह तय मूल्य से अधिक है। इस आधार पर विक्रेता रवि प्रकाश अवस्थी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विक्रेताओं को निर्देशः रेट व स्टॉक बोर्ड लगाएं
जिला प्रशासन ने सभी फुटकर विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे रेट और स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से अपने प्रतिष्ठानों पर प्रदर्शित करें और पीओएस मशीन से ही उर्वरक का विक्रय करें। टैगिंग या अधिक मूल्य वसूली की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।