6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान में 53 वाहनों का चालान, 1.45 लाख का जुर्माना

Must read

फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान (No Helmet-No Petrol campaign) के तहत व्यापक चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाया। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अभय वर्मा तथा यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार की संयुक्त टीम द्वारा नगर के विभिन्न पेट्रोल पंपों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन निरीक्षण किया गया।

अभियान के दौरान गंगा फिलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया, जहां सही आकार का नो हेलमेट–नो पेट्रोल बोर्ड लगा पाया गया और वहां कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पेट्रोल लेते हुए नहीं मिला। इसके विपरीत रामशरण अग्रवाल फिलिंग स्टेशन पर जांच के दौरान नो हेलमेट–नो पेट्रोल का बोर्ड नहीं लगा पाया गया। इसके बाद कोशली इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण में कई दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पेट्रोल लेते पाए गए।
आज की कार्यवाही में पुलिस और परिवहन विभाग की टीम द्वारा पेट्रोल पंपों पर कुल 53 वाहनों का चालान किया गया, जिन पर कुल 1 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 730-सी पर वाहनों में लगे रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की गई, जिसमें 35 वाहनों में मौके पर ही रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए।

अभियान के दौरान बकाया टैक्स में संचालित एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया, जिससे 30 हजार रुपये का जुर्माना तथा 10 हजार रुपये टैक्स के रूप में वसूले गए। वहीं एक अन्य ट्रक पर रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त एक दो पहिया वाहन चालक को मदिरा सेवन कर बिना हेलमेट पेट्रोल लेते हुए भी पकड़ा गया, जिस पर विधिक कार्यवाही की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और आमजन की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article