यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। निशुल्क खाद्यान्न वितरण के बाद चार महीने से कमीशन भुगतान न होने पर राशन कोटेदारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने विरोध जताया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कोटेदारों की राय लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राशन कोटेदार हर महीने राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित करते हैं, जिसके बदले उन्हें कमीशन का भुगतान किया जाता है। हालांकि, पिछले चार महीने से कमीशन का भुगतान न होने के कारण कोटेदारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है।
आर्थिक संकट से जूझ रहे कई कोटेदार कर्ज लेकर अपने परिवार का गुजारा करने को मजबूर हैं, जिससे उनका धैर्य अब टूटने लगा है।
जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कमीशन भुगतान में हो रही इस लेटलतीफी को लेकर एक अहम बैठक आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग को हर महीने कोटेदारों का कमीशन भुगतान करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है, और अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कोटेदार ई-पॉस मशीनें सितंबर महीने में आपूर्ति विभाग कार्यालय में जमा करेंगे।
कोटेदारों की ओर से आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है, और अब वे अपने अधिकारों के लिए मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं।