लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को 37 पीपीएस अफसरों के ताबदले (Transfer) किए गए हैं। इसमें भीम कुमार गौतम को ASP एटीएस लखनऊ, सुनील कुमार सिंह-1 को ASP दक्षिणी देवरिया, स्वेताभ पांडेय को ASP साइबर क्राइम मुख्यालय, दिगंबर कुशवाहा उपसेनानायक 12वींं वाहिनी PAC फतेहपुर, आलोक मिश्रा ASP औरैया, शिवराज ASP बांदा बनाए गए हैं।
यूपी में 37 PPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
