कायमगंज। रविवार को नगर से सटे गांव यहियापुर निवासी फैजान ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी पितौरा क्रासिंग के पास कैंटीन है। पितौरा निवासी रिंकू के साथ खुले पैसो को लेकर विवाद हो गया। दोनों आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान किया।