24.9 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

सेल्समैन से मारपीट कर छीने 15 हजार रुपये, पुलिस को दी तहरीर

Must read

नवाबगंज के मंझना रोड पर शराब दुकान बंद होने के बाद हुआ विवाद, दो नामजद पर मामला दर्ज नवाबगंज। थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर गढ़िया निवासी पंकज कटियार के साथ सोमवार रात को मारपीट की घटना सामने आई है।

पंकज कटियार नगर के मंझना रोड नवाबगंज स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। घटना के अनुसार, सोमवार रात लगभग 10:30 बजे जब पंकज दुकान बंद कर अपने कमरे की ओर लौट रहे थे, तभी नगर के मोहल्ला बरतल निवासी एक युवक व उसके साथी ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और दुकान खोलकर शराब देने की मांग की।

पंकज ने दुकान बंद होने की जानकारी देते हुए सुबह आने को कहा, जिससे नाराज होकर दोनों ने पहले गालीगलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट कर दी। पंकज कटियार ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनकी जेब में रखे 15 हजार रुपये भी छीन लिए गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी युवक धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़ित पंकज कटियार ने थाना कमालगंज में दो नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से पीड़ित व उसके परिजन भयभीत हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article