22.8 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

प्रिंसिपल की जरा सी डांट से 12वीं का छात्र हुआ आग बबूला, गोली मारकर की हत्या

Must read

छतरपुर। मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक स्कूल में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल (Principal) की गोली मारकर हत्या कर दी। वजह बस इतनी से थी कि प्रिंसिपल ने आरोपी छात्र को डांट लगाते हुए सुधरने की सलाह दी थी। पुलिस ने नाबालिक आरोपी सदम यादव को यूपी के महोबा जिले से गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, मामला छतरपुर जिले के धमोरा में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का है, जहां पर प्रिंसिपल एस.के सक्सेना की गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, प्रिंसिपल एसके सक्सेना ने 12वीं क्लास के छात्र सदम यादव को नसीहत देते हुए समझाया था कि ‘बेटा सुधर जाओ… बिगड़ो मत…’। इस बात पर सदम आगबबूला होगा गया और उसने स्कूल के बाथरूम में पहुंचकर कट्टे से सक्सेना के सिर में गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में छात्र हत्या को अंजाम देने के बाद बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा हैं। वहीं, पुलिस ने दो घंटे के भीतर ही आरोपी सदम यादव को यूपी के महोबा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में सदम के साथी छात्र मनीष यादव का भी नाम सामने आया है। हालांकि, इस घटना से सवाल यह खड़ा होता है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए जाते हैं वहां इन बच्चों हाथों में तमंचा कहां से आया?

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article