24 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

तेलंगाना: मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, ट्रेनों की आवाजाही बाधित

Must read

तेलंगाना। तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी (Goods Train) के पटरी से उतर जाने के कारण वहां 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एससीआर के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए।

गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी मालगाड़ी

तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की ग्यारह बोगी पटरी से उतर गई, जिससे कई ट्रेनों के आगमन में भारी रुकावट आई है। गाजियाबाद से काजीपेट तक लोहे की कॉइल लेकर जा रही एक मालगाड़ी पेद्दापल्ली जिले में राघवपुर और कन्नाल के बीच पटरी से उतर गई और इस के ग्यारह बोगी पटरी से गिर गए।

मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित

इस दुर्घटना के चलते दिल्ली और चेन्नई की मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और दोनों तरफ ट्रेनें रुक गईं। सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियां जहां-तहां ट्रैक पर फंसी रहीं। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मार्ग को खोलने के उपाय किये जा रहे हैं।

इस रूट की 20 यात्री ट्रेनें कर दी गईं रद्द

एससीआर जोन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण 20 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिनमें से चार ट्रेन आंशिक रूप से रद्द की गईं और 10 के मार्ग में परिवर्तन किया गया। इसके अलावा दो ट्रेनों का समय बदल दिया गया और तीन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने और रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article