यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। शहर के लालगेट स्थित तिराहे पर टै्रफिक सिगनल लगाये गये है। हांलाकि अभी रेड लाइट चालू की हो पाई है। जिस कारण यातायात पूर्व की भांति चल रहा है। तिराहे पर सौ वर्षो से अधिक पुराने वृक्ष के पास एक सिगनल लगाया गया है। जिसकी लाइटें वृक्ष के कारण छिप गई हैं। जिस पर नगर पालिका की ओर से उस पेड़ को कटवाने का फरमान जारी किया गया है। देर रात्रि पेड़ को काटने के लिए नगर पालिका की टीम लालगेट पहुुंची।
जहां सूचना मिलने पर फर्रूखाबाद विकास मंंच के जिलाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और नगर पालिका की टीम को पेड़ काटने से रोका और उन्हेें वहां से बापस कर दिया। उसके बाद युवा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एकत्र हुए। उन्होने भी लालगेट पहुंचकर पेड़ काटने का विरोध किया।
बता दें कि लालगेट तिराहे पर 100 साल से अधिक पुराने एक ऐतिहासिक वृक्ष लगा है। जोकि वहां पर पिकेट सिपाहियों को, आने जाने वाले लोगों सहित बरसात में रूकने वालों के लिए काफी मददगार है। आम लोग भीषण गर्मी में उस वृक्ष के नीचे बैठकर आराम भी करते है। उस पेड़ को जब काटने की बात सामने आई तो फर्रूखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। भइयन मिश्रा ने बताया कि बताया की जैसे ही सूचना मिली, बैसेही वे तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और टीम को पेड़ काटने से रोक दिया। मेरे बुलाने पर बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे और नगर पालिका की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। यह वृक्ष न केवल अपनी छाया के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह पिछले 100 सालों से स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल रहा है, जहां रोजाना हजारों लोग ठहरते हैं। नगर पालिका द्वारा यहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने की योजना है, जिसके चलते इस वृक्ष को हटाने की बात सामने आई थी। भैयन मिश्रा और अन्य स्थानीय युवाओं ने नगर पालिका से अपील की है कि ट्रैफिक सिग्नल को कहीं और लगाया जाए, ताकि इस पेड़ को कोई नुकसान न पहुंचे। यह वृक्ष न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह फर्रुखाबाद की धरोहर का भी प्रतीक है। स्थानीय युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी सेव ट्री और वृक्ष बचाओ जैसे हैशटैग्स के जरिए इस अभियान को समर्थन दिया है, और अब सभी मिलकर यह संकल्प ले रहे हैं कि इस ऐतिहासिक वृक्ष को किसी भी सूरत में काटने नहीं देंगे। उधर युवा व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अंकुर श्रीवास्तव भी अपने समर्थकों के साथ लालगेट पर पहुंच गये।
व्यापार मंडल को सूचना मिली कि नगर पालिका रात में इस पेड़ को काटने की रणनीति बना रही है, जिसके बाद युवा व्यापार मंडल के सदस्य रात 9 बजे लाल दरवाजे पर एकत्रित हुए और देर रात 12:30 बजे तक पहरेदारी पर डटे रहे। नगर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने कहा, यह वृक्ष केवल एक पेड़ नहीं है, यह हमारी आजादी और हमारी विरासत का प्रतीक है। इसके नीचे गर्मियों में रिक्शा चालक, रेडी वाले, और पुलिस पिकेट छांव पाते हैं। इसे काटने की योजना पूरी तरह अनुचित है। व्यापार मंडल के सदस्य मांग कर रहे हैं कि ट्रैफिक सिग्नल को कहीं और स्थापित किया जाए।