24.9 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

नशीले पदार्थों पर जीरो टॉलरेंस, डीएम-एसपी ने अधिकारियों संग बनाई रणनीति

Must read

ड्रग्स की अवैध बिक्री पर रोक के लिए डीएम ने दिए सख्त निर्देश

युवाओं में जागरूकता अभियान चलाने व सीमाओं पर सख्त निगरानी के आदेश

बाराबंकी: जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन (district administration) सख्त हो गया है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गुरुवार को नारकोटिक्स (narcotics) नियंत्रण को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर ड्रग्स की अवैध बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने कहा कि नशे के कारण समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियां बढ़ती हैं, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आबकारी विभाग को शराब व मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर नियमित छापेमारी और निगरानी के आदेश दिए। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल-कॉलेजों में युवाओं को नशे के दुष्परिणाम बताने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।

एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और अंतरविभागीय समन्वय के जरिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, कस्टम, आबकारी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट दी और आगामी रणनीति पर चर्चा की। अंत में डीएम ने सभी विभागों को ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article