29 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

संभल हिंसा के मुख्य आरोपी जफर अली को जमानत, रिहाई के बाद निकाला गया जुलूस और फोड़ी आतिशबाजी

Must read

संभल: संभल कोतवाली क्षेत्र में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी जफर अली को एमपी एमएलए कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को रिहा कर दिया गया। जफर अली की रिहाई के बाद उसके समर्थकों ने उसे फूलों के हार पहनाए और बड़े पैमाने पर जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।

गौरतलब है कि संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और यह मामला काफी संवेदनशील माना जा रहा है। जफर अली इस मामले में 131 दिनों से जेल में बंद था और अब अदालत से उसे राहत मिली है। जफर की रिहाई के बाद जिस तरह से उत्सव मनाया गया, उसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस प्रशासन फिलहाल पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है, जबकि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी प्रकार की भड़काऊ गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article