अल्पसंख्यक युवक के साथ भाग रही युवती को पुलिस ने देर रात बस स्टैंड से पकड़ा, थाने में चल रही पूछताछ

0
17

फर्रुखाबाद। थाना कादरीगेट क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अल्पसंख्यक युवक के साथ भाग रही युवती को रोडवेज बस स्टैंड से पकड़ लिया। रोडवेज चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों के परिजन थाने नहीं पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के सिकंदरपुर निवासी अयान पुत्र नदीम थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव अजीजपुर निवासी युवती कंचन पुत्री रामनिवास को लेकर फरार होने की फिराक में था। गुरुवार की देर रात दोनों रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, जहां से किसी अन्य जनपद जाने की तैयारी कर रहे थे।
इस बीच पुलिस को किसी माध्यम से मामले की सूचना मिल गई। तत्परता दिखाते हुए रोडवेज चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को कादरीगेट थाने भेजा गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा ने बताया कि—
> “दोनों के परिजनों को बुलाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”
थाने में इस घटना की जानकारी फैलते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है कि उन्होंने समय रहते मामला संभाल लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here