युवाओं में असलहा प्रदर्शन का खुमार, दबंग गानों पर हथियारों के साथ वायरल हो रही रीलें

0
27

हमीरपुर। सोशल मीडिया पर फेमस होने का जुनून युवाओं को कानून से बेखौफ बना रहा है। ताज़ा मामला हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां के युवाओं में असलहा और तलवारों का प्रदर्शन कर रील बनाने का शौक तेजी से बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कई युवक और युवतियां खुलेआम अवैध कट्टे, बंदूक और तलवारों के साथ दबंग गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वीडियो में कहीं युवा अवैध पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं तो कहीं लड़कियां तलवार और कट्टे के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। इन वायरल क्लिप्स से साफ झलकता है कि कानून का खौफ युवाओं के दिमाग से गायब हो चुका है।
सोशल मीडिया पर “फेमस” होने का जुनून
युवाओं का मकसद महज सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स पाना है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि कई बार ऐसे वीडियो अपराधियों के हौसले बुलंद करते हैं और युवा गलत संगत में फंसकर आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ जाते हैं।
लगातार वायरल हो रही इन वीडियो और तस्वीरों ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेंड न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि समाज में अपराध की मानसिकता को भी बढ़ावा दे रहा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। सुमेरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हथियारों के साथ रील बनाने वालों की पहचान की जा रही है। जिन युवाओं ने अवैध हथियारों का प्रदर्शन किया है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन सख्ती न होने की वजह से यह ट्रेंड थमता नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि युवाओं को सबक मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here