लखनऊ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। बुधवार की रात घास मंडी के पास ठेला लगाने वाले व्यापारियों और राहगीरों ने एक युवक को पकड़ लिया। उस पर आरोप है कि वह आसपास सो रहे मजदूरों और रिक्शा चालकों की जेब से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक काफी देर से मंडी के पास घूम रहा था और मौका मिलते ही सोते हुए लोगों की जेब टटोल रहा था। जब ठेला लगाने वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला तेजी से चर्चा में आ गया।
सूचना पाकर ठाकुरगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इस घटना से एक बार फिर राजधानी में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे जेबकतरों पर कड़ी कार्रवाई न की गई तो बाजार और मंडी क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना रहेगा।