गोरखपुर। जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल धूषण महुआ चापी गांव में सोमवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस वारदात में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र हो गए। देखते ही देखते भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस बल पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात इतने बिगड़ गए कि भीड़ ने एक मैजिक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। अचानक हुए इस उपद्रव से इलाके में अफरातफरी मच गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में गो-तस्करी का धंधा लंबे समय से चल रहा है, जिसकी शिकायतें लगातार की जाती रही हैं, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही के चलते सोमवार रात की यह घटना घटित हुई, जिसमें निर्दोष युवक की जान चली गई। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो ऐसी नौबत नहीं आती।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पीएसी की टुकड़ी तैनात कर दी गई। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन नाराज भीड़ लगातार सड़क पर डटी रही और पथराव करती रही। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।
इधर, घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उधर, ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और गो-तस्करी पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।