कायमगंज। दबंगों ने युवक के साथ लात घूसो व बेल्टों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी। नगर से सटे गांव भुडिया मऊ रशीदाबाद निवासी मुनीम चन्द्र ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह कंपिल मार्ग स्थित एक शराब के ठेके के पास खडा था तभी मुबारिक नगर निवासी अवनीश व कायमगंज निवासी उसका साथी रोहित फौजी, अजय व सूरज आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने एक राय होकर उसके साथ लात घूसो व बेल्टों से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।