हापुड़| उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया। यहां के रहने वाले सचिन नामक युवक के पेट से सर्जरी करके 50 अजीबोगरीब वस्तुएं निकाली गईं।
इन वस्तुओं में 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 नुकीले पेन और अन्य धातु-प्लास्टिक के सामान शामिल थे। यह सब तब सामने आया जब सचिन, जो कि नशे का आदी है, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था और अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा।
डॉक्टरों ने जब सीटी स्कैन किया तो सभी चौंक गए, क्योंकि पेट में खाने योग्य वस्तुओं के बजाय चम्मच, टूथब्रश और पेन जैसी चीजें नजर आ रही थीं। इसके बाद तत्काल सर्जरी की गई और करीब 5 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद सारी वस्तुएं बाहर निकाली गईं।
डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला पिका (Pica) नामक मानसिक बीमारी से जुड़ा हो सकता है, जिसमें इंसान खाने योग्य न होने वाली चीजों को भी खाने लगता है। फिलहाल सचिन खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है।





