यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जनपद के युवा कवि वैभव सोमवंशी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी स्थित श्री गोला गोकर्णनाथ में आयोजित 150 घंटे अनवरत चलने वाले काव्य समारोह में जनपद का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया। इस काव्य समारोह का आयोजन विश्व रिकॉर्ड (LONGEST POETRY SHOW)बनाने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें देशभर से कई प्रतिभाशाली कवि जुटे थे।
वैभव सोमवंशी ने इस समारोह में लगभग 30 मिनट तक अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। उनकी रचनाओं में समाज की विभिन्न समस्याओं, युवा सोच, और जीवन की गहराई को दर्शाने वाली रचनाएं शामिल थीं, जिनकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने वैभव के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया और उनकी कविताओं को खूब सराहा। वैभव ने इस अवसर के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है कि उन्होंने ऐसे ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वैभव सोमवंशी अपनी प्रतिभा और साहित्यिक योगदान के लिए युवाओं में एक प्रेरणास्त्रोत बनते जा रहे हैं।
युवा कवि वैभव सोमवंशी ने लखीमपुर खीरी में किया काव्य पाठ, बने भव्य काव्य समारोह का हिस्सा
