40 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

यूट्यूबर ज्योति को Pakistan के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

Must read

नई दिल्ली: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर (YouTuber) ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पंजाब (Punjab) के मलेरकोटला और हरियाणा (Haryana) से अब तककुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है। खबरों के अनुसार, इनका नेटवर्क हरियाणा और पंजाब में फैला हुआ था, जिसमें प्रमुख गुर्गों ने एजेंट, वित्तीय माध्यम और मुखबिर के रूप में काम किया। ज्योति मल्होत्रा अपना खुद का YouTube चैनल “ट्रैवल विद जो” चलाती थी।

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था। अपनी यात्रा के दौरान, उसने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए।

पूछताछ के दौरान ज्योति मल्होत्रा ने पुलिस के बताया की वो पासपोर्ट धारक है और वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी।

ज्योति मल्होत्रा वहीं पर शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी, उसने शाकिर का मोबाइल नम्बर ले लिया व उसके मोबाइल में शाकिर का नम्बर जट रधांवा के नाम से सेव कर लिया ताकि किसी को शक ना हो और फिर वापिस भारत चली आई। वो व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उन सभी से लगातार संपर्क में रही ओर देश विरोधी सूचनाओं का आदान प्रदान करने लगी। ज्योति रानी की पूछताछ से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में पाई गई है।

दुश्मन देश पाकिस्तान के नागरिक जिसको भारत सरकार द्वारा जासूसी के आरोप में घोषित किया हुआ है, से संदिग्ध गतिविधियां करके व भारत की खुफिया सूचनाओं का आदान प्रदान करके भारत की संप्रभुता, एकता व अखंडता को खतरे में डालने का जुर्म किया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article