26.6 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

युवाओं को अब स्मार्टफोन की जगह मिलेंगे टैबलेट

Must read

योगी सरकार बदलेगी पुराना फैसला, नया प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूरी को तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन की जगह टैबलेट देने की तैयारी में है। सरकार कैबिनेट के उस पुराने फैसले को निरस्त कराने जा रही है जिसमें 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने का निर्णय लिया गया था। यह फैसला महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया था।

सरकार का मानना है कि शैक्षिक गतिविधियों के लिहाज से टैबलेट स्मार्टफोन की तुलना में अधिक उपयोगी हैं। इसी उद्देश्य से अब नया प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा, जिसके बाद टैबलेट वितरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार का यह कदम युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार टैबलेट का स्क्रीन साइज बड़ा होने से ऑनलाइन पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और सरकारी योजनाओं तक पहुंच आसान होती है।

सूत्रों के मुताबिक, टैबलेट में ई-लर्निंग ऐप्स, सरकारी पोर्टल और डिजिटल सेवाओं की सुविधाएं पहले से इंस्टॉल की जाएंगी, ताकि छात्रों को इसका सीधा लाभ मिल सके।

अब देखना यह होगा कि यह नया फैसला कैबिनेट से कब तक पारित होता है और कितनी जल्दी युवाओं तक टैबलेट पहुंच पाते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article