23 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

ओपन माइक प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Must read

फर्रुखाबाद: क्रिएटिव सोल आफ फर्रुखाबाद एवं दर्पण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ओपन माइक (open mic) इवेंट का आयोजन स्थित एक अस्पताल के सभागार में हुआ। इसमें युवाओं अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ छाया कर शान्तुन कटियार ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

आयोजक अभिषेक कटियार ने कहा कि नगर में पहली बार ओपन माइक का कराया ताकि युवाओं का टेलेंट सामने आ सके। मुख्य अतिथि पूर्व मिस फर्रुखाबाद एवं भोजपुर फिल्म स्टार मिस प्रतिष्ठा ठाकुर के द्वारा सभी पार्टिसिपेट लोगों को प्रमाण पत्र, मेडल व भगवान की फोटो देखकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर समाज सेवी भूपेन्द्र प्रताप सिंह , शिवम मोहन कटियार ,अनिल प्रताप सिंह , वैभव सोमवंशी आदि ने मौजूद रहकर उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर भाग लेने वालों में विनय कुमार मृदुल जोशी अंशी आस्था शगुन स्पर्श मन्नत दीपेंद्र आयुष गुप्ता संध्या चौहान स्नेहा सिंह ,सोबिया के नाम शामिल हैं। संचालन अभिषेक कटियार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती शिवानी कटियार, सुधांशु शर्मा, रिया राठौर रितम कुल, कृष्णा राजपूत रितम कुलश्रेष्ठ,आदि का योगदान रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article