ग्रुप एडिटर शरद कटियार के निर्णय के बाद संपादकीय बोर्ड का सर्वसम्मत फैसला
लखनऊ: भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच को लेकर यूथ इंडिया (Youth India) ने बड़ा कदम उठाया है। संस्थान के ग्रुप एडिटर शरद कटियार के स्पष्ट रुख के बाद संपादकीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भारत-पाक मैच का संपूर्ण बहिष्कार (boycott) किया जाएगा। इस निर्णय के तहत यूथ इंडिया किसी भी प्रकार का अपडेट, कवरेज या परिणाम प्रकाशित नहीं करेगा।
संपादकीय बोर्ड की बैठक में यह बात सामने आई कि बड़ी संख्या में पाठकों और दर्शकों ने यूथ इंडिया से आग्रह किया था कि पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले का किसी भी रूप में प्रचार-प्रसार न किया जाए। उनके अनुसार, खेल के नाम पर पाकिस्तान को मंच देना जनभावनाओं के विपरीत है। इसी को ध्यान में रखते हुए बहिष्कार का निर्णय लिया गया।
ग्रुप एडिटर शरद कटियार ने कहा कि “यूथ इंडिया केवल खबर नहीं, बल्कि जनता की आवाज है। जब पाठकों और दर्शकों की बड़ी संख्या इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति दर्ज कराती है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी भावनाओं का सम्मान करें। भारत-पाक क्रिकेट मैच का बहिष्कार इसी सोच का हिस्सा है।” ग्रुप एडिटर के रुख को संपादकीय बोर्ड ने पूरी तरह समर्थन दिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यूथ इंडिया अपने किसी भी प्लेटफ़ॉर्म—अखबार, डिजिटल या सोशल मीडिया—पर भारत-पाक मैच से जुड़ी सामग्री का प्रसारण नहीं करेगा।
मीडिया जगत में यूथ इंडिया का यह निर्णय एक सख्त संपादकीय नीति की ओर इशारा करता है, जिसमें राष्ट्रीय भावनाओं और सामाजिक सरोकारों को वरीयता दी जा रही है। इससे साफ है कि यूथ इंडिया केवल खबर देने भर तक सीमित नहीं है, बल्कि संवेदनशील मुद्दों पर स्पष्ट और साहसिक रुख अपनाने को भी तैयार है।