27 C
Lucknow
Wednesday, November 12, 2025

फर्रुखाबाद की संक्ष्प्ति खबरें

Must read

पिता-बेटी पर लाठी-डंडों से हमला, किशोरी के अंगूठे में आई गंभीर चोट

कम्पिल। क्षेत्र के चिकनईया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक पिता और उनकी 15 वर्षीय बेटी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल किशोरी और उसकी बहन ने सिवारा पुलिस चौकी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता गांव के किनारे स्थित अपनी पशुशाला में लेटे हुए थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने अचानक पहुंचकर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले की आवाज सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने गालीगलौज करते हुए किशोरी को भी पीट दिया, जिससे उसके अंगूठे में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। दूसरी ओर, मामले की जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के कुछ लोग भी सिवारा चौकी पहुंच गए।सिवारा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने किशोरी और उसके परिवार को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दो बाइकों की भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल

फर्रुखाबाद। बुधवार को जिले के कादरीगेट थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तुरंत लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, अर्जुन नगला गांव निवासी विपिन अपनी बाइक से किसी काम से चौराहे की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे कृष्णा कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विपिन सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उन्हें लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया।

अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि घायल विपिन के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी घायल की पत्नी सीमा ने दी है। पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल दूसरे बाइक सवार की पहचान की जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

ट्रैक्टर रास्ते को लेकर विवाद, किसान ने मारपीट और धमकी का लगाया आरोप

फर्रुखाबाद। थाना कम्पिल की सिवारा चौकी क्षेत्र के एक गांव में सार्वजनिक रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद बढ़ गया। इस विवाद में कैरई गांव निवासी किसान करन सिंह ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

करन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे खेत जोतकर ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उनके ट्रैक्टर में जानबूझकर अपने ट्रैक्टर से टक्कर मार दी। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों के परिजन सहित लगभग आधा दर्जन लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उनके घर के सामने आकर गालियां देने लगे।

पीड़ित किसान का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें मारपीट की धमकी दी और कहा कि वे उस रास्ते से अब ट्रैक्टर नहीं निकाल सकते। करन सिंह ने बताया कि ये लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं और दो महीने पहले भी उनके परिवार के साथ मारपीट कर चुके हैं। ग्रामीण ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में सिवारा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

साइबर ठगी का शिकार हुआ किसान, मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 2.86 लाख रूपये

फर्रुखाबाद। बढ़पुर क्षेत्र के गढ़िया ढिलावल गांव निवासी एक किसान के मोबाइल फोन को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। हैकरों ने उसके बैंक खाते से करीब दो लाख छियासी हजार रुपये उड़ा लिए। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। गढ़िया ढिलावल निवासी विमलेश कुमार पुत्र झब्बूलाल ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार को दी तहरीर में बताया कि 30 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर अचानक दो-तीन ओटीपी आए। कुछ ही देर बाद बैंक ऑफ इंडिया की अजमतपुर शाखा से उनके खाते से दो लाख छियासी हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मिला।

मैसेज देखने के बाद विमलेश के होश उड़ गए। जांच करने पर पता चला कि किसी अज्ञात साइबर अपराधी ने उनका मोबाइल फोन हैक कर बैंक खाते से रकम निकाल ली है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ग्राम प्रधान पर महिला ने लगाया दबंगई का आरोप

फर्रुखाबाद। बढ़पुर विकासखंड के फरीदपुर मंगली गांव में एक महिला ने ग्राम प्रधान पर दबंगई का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि प्रधान ने उसके खेत से जबरन चकरोड निकाल दिया और गेहूं की बुवाई के दौरान अपने साथियों के साथ आकर मारपीट की। शमशाबाद थाना क्षेत्र के फरीदपुर मंगली गांव निवासी सविता रानी ने बुधवार को फतेहगढ़ स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को दिए गए पत्र में उन्होंने बताया कि 7 नवंबर 2025 को जब वह अपने खेत में गेहूं की बुवाई करवा रही थीं, तभी ग्राम प्रधान ओमप्रकाश अपने साथियों मुलू, राहुल और अनिरुद्ध के साथ वहां पहुंचा और उनके साथ अभद्रता व मारपीट की।

सविता रानी के अनुसार, उन्होंने इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला का दावा है कि संबंधित खेत उनके नाम दर्ज है, इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने दबंगई से खेत से चकरोड निकाल लिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article