– हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड के स्टेट हेड पर खबर रोकने का दबाव बनाने और अनुचित पुलिसिया कार्रवाई करवाने का आरोप
फर्रुखाबाद। दैनिक यूथ इंडिया के प्रकाशक एवं मुख्य संपादक शरद कटियार ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को शिकायती पत्र भेजकर हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL) उत्तर प्रदेश के स्टेट हेड श्री आरुणि कुमार के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रायबरेली में तैनात मार्केटिंग अधिकारी निशांत गौरव सक्सेना के साथ श्री कुमार ने दुर्व्यवहार किया और उनके परिजनों से ठगी की।
संपादक शरद कटियार के अनुसार, उक्त प्रकरण में फर्रुखाबाद के किराना बाजार निवासी परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर यूथ इंडिया में समाचार प्रकाशित किए गए थे। ये खबरें मंत्री, फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक और मुख्य दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत शिकायतों और वाद के दस्तावेजों पर आधारित थीं।
शिकायत में कहा गया है कि समाचार प्रकाशन के बाद स्टेट हेड श्री आरुणि कुमार ने खबर रोकने के लिए दबाव बनाया और संपादक को कई प्रभावशाली लोगों से फोन कराए साथ ही कानूनी नोटिस भेजे।वो इस जुगत मे है कि उनके खिलाफ सबूत नष्ट हो जाए।जब संपादक ने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए समाचार प्रकाशित करना जारी रखा, तो श्री कुमार ने पुलिस के उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाकर गलत तरीके से कार्रवाई कराने का प्रयास किया।
शरद कटियार ने पत्र में लिखा है कि आरुणि कुमार पर बिहार सहित अन्य स्थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उनका आचरण भ्रष्टाचार से ग्रसित प्रतीत होता है। हालाँकि एचयूआरएल की विजिलेंस इकाई जांच कर रही है, फिर भी मंत्री से आग्रह किया गया है कि वह स्वयं प्रकरण का संज्ञान लें और भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने यह भी कहा कि आरुणि कुमार प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करते हुए पुलिस के माध्यम से खबरें रोकने का अनुचित प्रयास कर रहे हैं, जो प्रेस एक्ट का उल्लंघन है। पुलिस का कार्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है, न कि पत्रकारों पर दबाव बनाना।उन्होंने कहा ये अधिकार भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली को है,जिसके अध्यक्ष भारत के सेवानिवृत्त सीजेआई होते हैं,और लोधी रोड नई दिल्ली में स्थापित है।वह न्यायालय इस प्रकार की सुनवाई के लिए ही बना है।
मुख्य संपादक शरद कटियार ने इस प्रकरण की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर, अपर पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को भी पत्र लिखकर दी है। मंगलवार को उन्होंने स्वयं एसपी आरती सिंह से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। एसपी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया,साथ ही श्री कटियार ने आईं जी जोन जोगेंद्र कुमार को भी प्रकरण से अवगत कराया।