फर्रुखाबाद: पांचाल घाट स्थित Ganga नदी में सोमवार की शाम सेल्फी लेने के दौरान एक युवक तेज धारा में बह (Youth drowns) गया। युवक की तलाश दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, डूबने वाला युवक किशोर वाल्मीकि उर्फ बॉबी (20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बलवंत वाल्मीकि निवासी ग्राम जरियापुर चौधरी नगला, थाना सौरिख, जनपद कन्नौज का रहने वाला था। वह अपनी बहन ज्योति और जीजा सुमित वाल्मीकि के साथ गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट आया था।
बताया गया कि शाम लगभग 4:30 बजे, बॉबी ने अपने जीजा सुमित का मोबाइल फोन लेकर गंगा के किनारे सेल्फी लेना शुरू किया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगा की गहराई में चला गया। तेज धारा के कारण वह कुछ ही क्षणों में लापता हो गया।
जीजा सुमित ने किसी तरह अपनी जान बचाई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना कादरी गेट प्रभारी राजेश कुमार एवं पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा पुलिस टीम व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्टीमर की मदद से देर शाम तक गंगा के कई किलोमीटर तक तलाशी अभियान चलाया, मगर कोई सफलता नहीं मिली।
मंगलवार को भी चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा की देखरेख में पुलिस व गोताखोरों की टीम सुबह से ही नदी में जुटी रही। बावजूद इसके, युवक का पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि पांचाल घाट पर रोजाना सैकड़ों लोग स्नान और सेल्फी लेने आते हैं, लेकिन वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं। घटना के बाद पुलिस ने घाट पर आने वालों को नदी के किनारे ज्यादा आगे न जाने और सेल्फी लेते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।