मोहम्मदाबाद: सड़क दुर्घटना (road accident) में 23 वर्षीय अंशु सिंह की मौत हो गई। यह घटना 20 नवंबर, 2025 को शाम करीब 7 बजे मोहम्मदाबाद-ताजपुर मार्ग पर हुई। अज्ञात वाहन चालक (unknown driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जैतपुर, थाना मोहम्मदाबाद निवासी अंशु सिंह अपने पिता रतीराम के पुत्र थे। वह अपनी मोटरसाइकिल (UP 76 AQ 2154 TVS स्टार सिटी) से मोहम्मदाबाद में फीस जमा कर घर लौट रहे थे। गल्ला मंडी मोहम्मदाबाद से ताजपुर की ओर लगभग 500 मीटर पहले, लक्ष्मन भट्टा के पास, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज गति और लापरवाही से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद अंशु सिंह को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में उनकी मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतक के भाई चंदन पुत्र रतीराम की तहरीर पर मोहम्मदाबाद कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


