नाले की खुली हालत बनी हादसे की वजह, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में मंजू टंडन के पास नाले में गिरकर लापता हुए एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव आज सुबह केटल कॉलोनी के पास मृत अवस्था में बरामद किया गया। यह दर्दनाक हादसा नगर निगम की लापरवाही का नतीजा साबित हुआ है। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि नाले की समुचित कवरिंग नहीं की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।
नगर आयुक्त एवं महापौर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की है। क्षेत्रीय अभियंता की रिपोर्ट में साफ तौर पर यह बात सामने आई कि सफाई ठेकेदार अंकित कुमार की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।
रिपोर्ट के आधार पर श्री अंकित कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, साथ ही उनकी फर्म “अनिका इंटरप्राइजेज” को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इस हादसे की ज़िम्मेदारी तय करते हुए नगर आयुक्त की संस्तुति पर अवर अभियंता (जेई) श्री रमन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ विभागीय जांच भी संस्थित की गई है।
नगर निगम प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि लापरवाही और असावधानी के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय नागरिकों में इस घटना के बाद आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने नगर निगम से क्षेत्र के सभी खुले नालों को जल्द से जल्द ढंकने की मांग की है।