11 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

स्वामी विवेकानंद की स्मृति में रतनपुर पामरान में युवा दिवस का आयोजन

Must read

राजेपुर: युवा कल्याण विभाग (Youth Welfare Department) द्वारा रतनपुर पामरान, राजेपुर स्थित एसआरआरएस पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की स्मृति में युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे। आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीतू के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रामकृपाल एवं प्रधानाचार्य राममूर्ति कुशवाह भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों और युवाओं के प्रति दिए गए प्रेरक संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आयोजन से विद्यार्थियों में उत्साह और जागरूकता देखने को मिली तथा कार्यक्रम प्रेरणादायक माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article