जहानगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव सरफुद्दीनपुर (Sarfuddinpur) में बुधवार शाम करीब 7 बजे तनावपूर्ण घटना हुई। गांव निवासी अनूप कुमार पुत्र लालाराम गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी गांव के ही साहिल खान, इशरत खान, ताहिर खान और राहील खान उसके घर पहुंचे।
अनूप कुमार ने कहा कि ये लोग गंदी गंदी गालियाँ देने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी उन पर लात घूंसों और लाठी डंडों से मारपीट करने लगे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। साथ ही आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


