सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस।
कंपिल: थाना कंपिल पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार (arrested) कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी का हाल ही में अवैध हथियार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचलित हुआ था। हालांकि दैनिक यूथ इंडिया उक्त वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर थाना पुलिस ने ग्राम कैरई में निर्माणाधीन पुलिया के पास छापेमारी कर घेराबंदी की। इस दौरान एक युवक को मौके से हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दुर्गेश सिंह, निवासी ग्राम पलीतपुरा, थाना कंपिल बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी नितिन चौधरी ने बताया कि आरोपी का अवैध हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसे संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


