8 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर फिरोजाबाद से युवक गिरफ्तार

Must read

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के एका थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के साथ-साथ सभी भगवाधारी लोगों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा था।

उन्होंने कहा, “आपत्तिजनक वीडियो का संज्ञान लेते हुए, पुलिस ने जांच की और युवक की पहचान कर ली।” पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना प्रभारी ने मोबाइल फोन से मिली सूचना के आधार पर नगला भदाना निवासी आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया, “आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।” थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी द्वारा जारी किया गया आपत्तिजनक वीडियो समाज में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकता था। उन्होंने आगे कहा, “आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article