27.9 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

युवा समाजसेविका द्वारा मनाया गया अपना विशेष जन्मदिवस, बताया की होती है एक अलग परमानन्द की प्राप्त – ज्योत्सना गोयल

Must read

उन्नाव: सदर से युवा समाजसेविका (Young social worker) अधिवक्ता बार एसोसिएशन पूर्व संयुक्त मंत्री Jyotsna Goyal द्वारा अपना जन्मदिन अनूठा तरह से मनाया गया उन्नाव रेलवे स्टेशन के पास ,बड़े हनुमान मन्दिर परिषद के बाहर ठहरने वाले गरीब जरूरत मंद छोटे बच्चे ,बूढ़े दादा दादी, आदि सभी के साथ बकायदा केक कटवाकर जन्मदिवस मनाया व वृद्ध माताओं ने आर्शीवाद देकर माला पहनाकर शुभकामनाएं दी लोगो में खाने पीने का समान समोसे,केक, चॉकलेट, नमकीन, बिस्किट आदि का वितरण किए गए। साथ ही साथ कचहरी कम्पाउड में भी वकील साथियों द्वारा केक काटा गया सुबह से शाम तक बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश युवा समाजसेवी टीम संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव जी उपस्थित रहे युवा समाजसेविका ज्योसना गोयल जी को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की ,वरिष्ठ एडवोकेट आर. के़. गोयल , रवीन्द्र प्रताप रावत, प्रियंका कुशवाहा , शाशी, प्रभा शाक्य, शानिली, ज्योती तिवारी, सोनालिका गुप्ता , प्रतिभा वर्मा व प्रियंका कुशवाहा, सोनालिका गुप्ता आदि रहे

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article