तालकटोरा क्षेत्र के ‘डब्बू रिच तड़का’ रेस्टोरेंट का मामला, लोगों में गुस्सा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक घिनौना मामला सामने आया है, जहां एक युवक को रेस्टोरेंट में खाने की पैकिंग करते समय थूकते हुए कैमरे में कैद किया गया। यह घटना थाना तालकटोरा क्षेत्र के D ब्लॉक चौकी अंतर्गत स्थित ‘डब्बू रिच तड़का’ नामक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी खाने की पैकिंग कर रहा है और उसी दौरान वह उस पर थूकता है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स की मांग है कि प्रशासन इस रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सख्त नियम लागू किए जाएं।
तालकटोरा थाने के अधिकारियों ने बताया—
“वीडियो की जांच की जा रही है। संबंधित युवक की पहचान की जा रही है। दोषी पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
खबर फैलने के बाद नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचना दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार रेस्टोरेंट का लाइसेंस और साफ-सफाई मानकों की भी जांच की जाएगी।यह घटना न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा है बल्कि समाज में भरोसे को भी गहरा आघात पहुंचाने वाली है। आम जनता ने ऐसे मामलों में कड़ी सज़ा की मांग की है।