27 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

ट्रैक्टर पर स्टंट कर मौत से खेल रहे युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Must read

फर्रुखाबाद: युवाओं में स्टंटबाजी और रील बनाने का खुमार लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र के मोहम्मदाबाद मार्ग और दुनाया रोड का बताया जा रहा है, जहां कुछ युवक tractor से खतरनाक करतब करते नजर आए। इन स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में युवक ट्रैक्टर (Young man) को तेज रफ्तार में चलाकर हवा में करतब करते दिख रहे हैं। यह खतरनाक स्टंट न सिर्फ उनके जीवन के लिए खतरा है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा को भी जोखिम में डालता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन कुछ युवक इस तरह की स्टंटबाजी कर लोगों को परेशान करते हैं। कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। थाना नवाबगंज पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और संबंधित युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। स्टंटबाजी और रील बनाने की होड़ जहां युवाओं को आकर्षित कर रही है, वहीं यह उनकी जान के लिए खतरे की घंटी भी साबित हो रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article