पिता ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
कन्नौज। जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बरगवां गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर एक आम के पेड़ से युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी युवक के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया है। उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया—
“घटना की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर भय और चर्चा का माहौल है।