तालग्राम रोड पर हुआ हादसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम
कन्नौज: जनपद के गुरसहायगंज क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे (accidents) में युवक (Young man) की मौत (dies) हो गई। हादसा तालग्राम (talgram) रोड पर हुआ, जहां बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान और वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इस दुखद हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर है।