उतरौला (बलरामपुर)। उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण गैंग के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती लगातार जारी है। गुरुवार सुबह उतरौला थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा माफी में जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। ये कार्रवाई छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के भतीजे सबरोज़ के खिलाफ की गई, जो लंबे समय से धर्मांतरण रैकेट में सक्रिय था।
बताया जा रहा है कि सबरोज़ छांगुर के नेटवर्क का हिस्सा था और उसने कई युवतियों का जबरन धर्मांतरण करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह पूरे रैकेट के मैनेजमेंट का कार्य संभालता था। छांगुर के संपर्क में आने के बाद उसने इस धंधे में प्रवेश किया था।
प्रशासन ने सबरोज़ के खिलाफ कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसके आवास और संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू की। बुलडोजर टीम को मौके पर बुलाया गया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अफसर तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
गौरतलब है कि छांगुर गिरोह पर पहले ही कई संगीन मामले दर्ज हैं और अब प्रशासन उसके करीबियों पर शिकंजा कसने में जुट गया है। सबरोज़ के खिलाफ यह कार्रवाई इसी क्रम की अगली कड़ी मानी जा रही है।