मेरठ: यूपी के घरो के लोगो का अब कचरा बेकार नहीं होगा बल्कि अब इसका सोना बनेगा। यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) में एक ऐसी मशीन लगाई जाएगी, जिससे कचरे (garbage) से “सोना” (gold) निकलेगा। लोगों के घरों से निकलने वाला कूड़ा कचरा सोना बन जाएगा।
यह जानकरी खुद यूपी के नगर विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में सोमवार को दी है। मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मशीन में थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन जल्द ही मेरठ में कचरे से सोना निकलने वाली मशीन की स्थापना की जाएगी।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि यह मशीन कचरे को रिसाइकल कर उपयोगी उत्पादों में बदलेगी, इससे न केवल सफाई व्यवस्था को बल मिलेगा बल्कि इससे आर्थिक लाभ भी अर्जित हो सकेगा। मंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है कि इस टेक्नोलॉजी के आने से स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी और बेरोजगारों के लिए रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
धर्मपाल सिंह ने आगे कहा कि जल्द ही इस परियोजना की ज़मीन पर शुरुआत की जाएगी और मेरठ को एक मॉडल शहर के रूप में तैयार किया जाएगा।