17 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

योगी के निर्देश को खंड विकास अधिकारी लगा रहे पलीता, खुलेआम सडक़ों पर दौड़ रहे घुमंतू गोवंश

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा निर्देश किए गए थे कि सभी घूमंतू गोवशों को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए लेकिन आदेशों को पलीता लगा रहे खंड विकास अधिकारी के द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया गया घुमंतू गोवंश राहगीर व किसानों की जान के दुश्मन बन गए हैं जिससे कई व्यक्तियों की जान चली गई
थाना राजेपुर क्षेत्र में इन दिनों बाढ़ का कहर बना हुआ है। जिसके चलते आवारा जानवर भी सडक़ों पर ही घूम रहे हैं। एक आवारा सांड ने दो चचेरे भाईयों पर हमला कर सडक़ पर पटक दिया, दोनों सडक़ किनारे भरें बाढ़ के पानी में जा गिरे। अन्य स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे दोनों को बाहर निकाला।निजी वाहन से जिला अस्पताल लोहिया लाए। लेकिन हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम तीसराम में मड़ैया निवासी राजेंद्र राजपूत के यहां गोटिया पश्चिमी निवासी उनके चचेरे भाई रहते है।राजेंद्र ने कुछ दिन पहले अपने पालतू एक सांड को आवारा छोड़ा दिया गया। गांव के ही एक खेत में सांड ने काफी नुकसान कर दिया।जिसको पकडऩे के लिए राजेंद्र अपने चचेरे भाई महेंद्र के साथ मंगलवार दोपहर जा रहे थे।तभी रास्ते में उसी सांड ने हमला कर दिया। दोनों भाइयों को सांड ने पटक कर पानी में धकेल दिया।
तब तक आसपास के स्थानीय लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर आ गए और सांड को भगा दिया।
मोहित चंद्रपाल अमिताभ आदि लोगों ने दोनों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला। छबिराम अपने निजी वाहन से दोनों को लेकर जिला अस्पताल लोहिया आए।प्राथमिक के बाद भी दोनों की हालत में सुधार नहीं हुआ।जिसके बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article