लखनऊ: हर साल सावन में भोले बाबा के लिए कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) निकाली जाती है लेकिन उसमे से कई तो भक्ति में लीन जाते हुए दीखते तो कही से झगड़े की खबरे आने से राजनीति बवाल सामने आ जाता है। यूपी में इस साल की राजनीति तो कुछ अलग ही दिशा ले रही है। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कांवड़ियों को लेकर एक विवादास्पद बयान देते हुए कांवड़ियों को सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे और माफिया तक कहा है और वही दूसरी तरफ योगी सरकार (yogi government) खुद कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हुए हैं उधर विपक्ष का कहना है कि कांवड़ियों के वेश में कई अराजक तत्व भी भीड़ में शामिल हैं। लखनऊ में एक बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने सवाल उठाते हुए कहा है कि इनका आराध्य भोला भाला है तो इनके भोले बाबा के भक्त इतने हिंसक कैसे हो सकते हैं?
इसके आगे उन्होंने कहा कि कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया हैं जो अराजकता फैला रहे हैं, कांवड़िए के भेष में ये पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इतना बड़ा अपराधी और अराजक तत्व कैसे हो सकता है? वह गुंडा, माफिया, अपराधी कैसे हो सकता है? ये सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे, माफिया, अपराधी हैं। ये कांवड़ियों के वेश में पूरे प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।
इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करते हुए आरक्षण खत्म किया जा रहा है। SC, ST और OBC लोगों के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है। सरकार तो अभी तक नौकरियों में ही भेदभाव करती थी, लेकिन अब विश्वविद्यालयों में भी प्रदेश के लिए भेदभाव किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद किए जा रहे हैं। आजादी से पहले जिस तरह एक समाज को शिक्षा से वंचित किया गया था, उसी तरह आज भी शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है।