लखनऊ – योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 222 दुर्दांत अपराधी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, जबकि 8,118 अपराधी घायल हुए हैं। पुलिस ने 20,221 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 79,984 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट, 930 पर एनएसए के तहत कार्रवाई हुई है। अब तक 142 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 51 अभियुक्तों को मृत्युदंड और 6,287 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा, एसटीएफ ने 653 जघन्य अपराधों को घटित होने से पहले ही रोका है, 130 आतंकवादियों और 171 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया है।
यूपी पुलिस ने पिछले 8 वर्षों में 222 दुर्दांत अपराधियों के मुठभेड़ में मार गिराया जबकि 8,118 अपराधी घायल हुए हैं। इसमें 20,221 इनामी अपराधी भी शामिल हैं। अब तक 79,984 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, जबकि 930 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत सख्त कदम उठाए गए हैं। योगी सरकार ने अवैध रूप से अर्जित बेनामी संपत्तियों को चिन्हित कर माफिया अपराधियों से मुक्त कराया और 142 अरब 46 करोड़ 18 लाख से अधिक की संपत्तियों को जब्त व ध्वस्त किया।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक चिन्हित 68 माफिया अपराधियों के लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर 73 अभियोगों में 31 माफिया और 74 सह अपराधियों को अलग-अलग अभियोगों में आजीवन कारावास/कारावास व अर्थदंड की सजा दिलाई गई। इनमें से दो अपराधियों को फांसी की सजा भी सुनाई गई है। प्रदेश में 68 चिन्हित माफियाओं और उनके गैंग के 1,408 सहयोगियों के विरुद्ध 795 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिनमें से 617 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसके अलावा, 359 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए और 18 अपराधियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई। गैंगस्टर अधिनियम के तहत 752 अपराधियों को दंडित किया गया, जबकि 4,076 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई। महिलाओं और नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर भी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। अब तक 27,425 अभियोगों, पॉक्सो अधिनियम के 11,254 अभियोगों और दहेज हत्या के 3,775 मामलों में दोषियों को सजा दिलाई गई है।