लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) नई गति देने के लिए राज्य भर के सभी जवाहरलाल नेहरू सर्वोदय इंटर कॉलेजों और सरकारी छात्रावासों में साप्ताहिक श्रमदान की नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के मार्गदर्शन में, यह अभियान हर रविवार को चलाया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, सहयोग और श्रम के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना है और साथ ही स्वच्छ एवं जीवंत परिसर सुनिश्चित करना है। इस पहल के तहत, छात्र हर रविवार को स्कूल और छात्रावास परिसरों की सफाई करेंगे। इस अभियान में टूटे हुए फर्नीचर की मरम्मत, पानी की टंकियों और नालियों की सफाई और कचरे के उचित निपटान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों को झाड़ू, कुदाल, बाल्टी और कूड़ेदान जैसे आवश्यक सफाई उपकरण पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं।
श्रमदान पहल में बागवानी गतिविधियों जैसे निराई, पौधे लगाना और सूखे पत्तों व टहनियों से खाद तैयार करना भी शामिल होगा, जिससे छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। विद्यालयों को सदनों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सदन को श्रमदान कार्य सौंपे जाएँगे, जिससे छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा और उन्हें अपने परिसरों को सुंदर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। श्रमदान से पहले और बाद की तस्वीरें क्यूआर कोड के माध्यम से अपलोड की जाएँगी, जिससे पारदर्शिता और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित होगी।