28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

योगी सरकार ने यूपी में चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों (IPS officers) का तबादला (transferred) कर दिया है। इनमें प्रमुख कानून प्रवर्तन क्षेत्रों की देखरेख करने वाले उच्च पदस्थ अधिकारी भी शामिल हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इन तबादलों से प्रदेश के कई अहम जिलों और पुलिस इकाइयों में अहम अफसरों की तैनाती की गई है। विजय सिंह मीणा, जो वर्तमान में अपर महानिदेशक (एडीजी), विशेष जांच, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें एडीजी, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी), सीतापुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। आकाश कुलहरि, जो लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय में महानिरीक्षक (आईजी), लोक शिकायत का प्रभार संभाल रहे थे, अब आईजी, झांसी रेंज, झांसी के पद पर कार्य करेंगे।

झांसी रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) केशव कुमार चौधरी को कल्पना सक्सेना के स्थान पर गाजियाबाद पुलिस आयुक्तालय का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जो अब डीआईजी, मेरठ सेक्टर, मेरठ के पद पर कार्यभार संभालेंगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article