26.4 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

योगी सरकार ने यूपी में 22 सीनियर डॉक्टरों का किया तबादला

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में बड़ा फेरबदल करते हुए 22 सीनियर डॉक्टरों (Senior Doctors) का तबादला (transferred) कर दिया गया है। नए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) की तैनाती कई जिलों में हुई है, जबकि कुछ डॉक्टरों को परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। नए मुख्य चिकित्साधिकारी CMO और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की तैनाती इस फेरबदल के बाद कई जिलों में की गई है।

शाशन आदेश के अनुसार डॉ. राज किशोर को कानपुर नगर के उर्सला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है, डॉ. संदीप राय बहादुर को मेरठ भेजा गया है। डॉ. सुमन विजयी को अमरोहा के संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया है, वहीं डॉ. सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी को रामपुर और डॉ. सुभाष कुमार गोयल को सुल्तानपुर तैनात किया गया है। डॉ. इकबाल हुसैन को मुजफ्फरनगर और डॉ. विभूति लाल वर्मा को अयोध्या के जिला पुरुष चिकित्सालय भेजा गया है।

डॉ. अनसार अली को शाहजहांपुर का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। डॉ. रोहिताश कुमार को मेरठ, डॉ. सुरेश कुमार को अमरोहा और डॉ. अनिल कुमार रत्नेश्वर को जौनपुर भेजा गया है। इसके अलावा डॉ. प्रदीप मित्तल को बुलंदशहर, डॉ. हरनाम सिंह को अयोध्या, और डॉ. अनिल कुमार वर्मा को वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article