24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

अपराध के खिलाफ योगी सरकार की सख्त नीति — 8 सालों में 15,700 से ज्यादा एनकाउंटर, 256 अपराधी मारे गए

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) की “जीरो टॉलरेंस नीति” का असर लगातार देखने को मिल रहा है। बीते 8 वर्षों में राज्य पुलिस ने 15,726 एनकाउंटर (encounters) किए हैं, जिनमें 256 दुर्दांत अपराधी मारे गए और 31,960 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन कार्रवाइयों के दौरान 10,324 अपराधी घायल हुए, वहीं 18 पुलिसकर्मी शहीद और 1,754 जवान घायल हुए। इन आँकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरत रही।

प्रदेशभर में की गई कार्रवाई में मेरठ जोन पहले स्थान पर रहा है। यहां कुल 4,453 एनकाउंटर हुए, जिनमें 85 अपराधियों को ढेर किया गया। वाराणसी जोन दूसरे स्थान पर है, जहाँ 27 अपराधी मारे गए, जबकि आगरा जोन तीसरे स्थान पर रहा, जहाँ 22 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए। पिछले 20 दिनों में ही पुलिस ने एक दर्जन से अधिक एनकाउंटर किए हैं, जिनमें कई कुख्यात अपराधियों को ढेर किया गया।

इनमें से कई अपराधी हत्या, डकैती, रंगदारी और महिला उत्पीड़न जैसे संगीन मामलों में वांछित था। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान” के तहत भी राज्य पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। छेड़छाड़, दुष्कर्म और घरेलू हिंसा के मामलों में त्वरित गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article