लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने बड़ा एक्शन लेते हुए साफ कर दिया है कि, अगर कोई प्रशासनिक अनुशासन में ढिलाई करेगा तो उसपर बड़ी कार्रवाई होगी। योगी सरकार ने वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह (PCS Arvind Kumar Singh) को सस्पेंड (suspended) कर दिया है। सीएम योगी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। अरविंद कुमार सिंह का तबादला बीते 30 मई को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बिजनौर से इसी पद पर देवरिया किया गया था।
बताया जा रहा है कि, 30 मई को हुए तबादले के बाद पीसीएस अधिकारी अरविंद सिंह ने देवरिया में ज्वाइन नहीं किया, जिसके बाद योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है। आदेश की अवहेलना और ड्यूटी जॉइन न करने को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अरविंद कुमार सिंह को 3 जून को कार्यमुक्त भी कर दिया फिर भी उन्होंने नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं किया। जिसके बाद वार्षिक स्थानांतरण नीति 2025-26 के उल्लंघन का दोषी पाते हुए कार्रवाई की गई है।
खबरों के मुताबिक, अरविंद कुमार सिंह को बिजनौर में तीन साल पूरे हो गए थे। इसलिए उनका वहां से ट्रांसफर किया गया था और वे अपने तबादले से संतुष्ट नहीं थे। इसी कारण उन्होंने देवरिया में जॉइन नहीं किया था लेकिन आदेश की अवहेलना पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नियुक्ति विभाग ने इस मामले में आगे की जांच के लिए लखनऊ की कमिश्नर को जांच अधिकारी नामित किया है।