लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने 22 पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) काडर में प्रमोशन करते हुए IAS बनाया दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना के क्रम में इस संबंध में यूपी के नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी करते हुए पीसीएस भानु प्रताप यादव, राजेश कुमार सिंह, बलराम सिंह, शैलेंद्र कुमार भाटिया, देवी प्रसाद पाल, अंजू लता, जय नाथ यादव, राम सुरेश वर्मा, रणविजय सिंह, दयानंद प्रसाद, विनोद कुमार गौड़ को पीसीएस से आईएएस अफसर बनाया दिया है।
इसके अलावा पीसीएस सचिन कुमार सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव, बसंत अग्रवाल, वंदिता श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार, योगेंद्र कुमार, नीलम, विधान जायसवाल को आईएएस बनाया गया है। इन सभी अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान में तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।